कंठीमाला बनाने वाली शिल्पी महिलाओं को टूलकिट वितरण


विश्व बैंक सहायतित उप्र पर्यटन विभाग के प्रो पुअर टूरिज्म प्रोजेक्ट के अंतर्गत वृंदावन व आसपास संचालित स्वयं सहायता समूहों से जुÞड़ी 250 शिल्पी महिलाओं को गीता शोध संस्थान के सभागार में सांसद माननीय सांसद हेमा मालिनी जी ने पोशाक, कंठी माला बनाने के लिए नि:शुल्क सिलाई मशीन एवं अन्य उपकरण भेंट किए। कार्यक्रम में उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ, एमवीडीए के उपाध्यक्ष श्री नगेन्द्र प्रताप जी समेत प्रोजेक्ट से जुडेÞ अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर रासलीला प्रशिक्षित बच्चों ने सांसद के समक्ष रासलीला का मंचन भी किया। रासलीला प्रशिक्षण हेतु लखनऊ से पधारीं कत्थक नृत्यांगना डा. मीरा दीक्षित को माननीय सांसद जी ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया।




Copyright © 2024-25 Geeta Shodh Sansthan Evam Rasleela Academy. All Rights Reserved, Maintained by SPARK